YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

'आप' ने गठबंधन से किया इनकार, कांग्रेस अकेले लडेंगी 7 सीट पर

 'आप' ने गठबंधन से किया इनकार, कांग्रेस अकेले लडेंगी 7 सीट पर

 राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की कवायद ठंडी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। पहली बार कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने साफ माना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं होने जा रहा है। दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज सुबह हमसे गठबंधन करने से मना कर दिया है। 'आप' की कोई मीटिंग हुई है उसके बाद उन्होंने गठबंधन से मना कर दिया है, इसलिए दिल्ली के 7 सीट पर अपने उम्मीदवारों को हम आज तय करेंगे और कल तक उनको फाइनल कर देंगे। आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर मना होने की जानकारी पीसी चाको ने सुबह राहुल गांधी को दी है और राहुल गांधी ने उन्हें चुनाव में अकेले उतरने को कहा है। 
पीसी चाको ने कहा कि 7 सीट पर लड़ने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, चुनाव अकेले लड़ने में कोई मुश्किल ही नहीं है। चाको ने माना कि कल वह लोग गठबंधन को तैयार थे मगर आज पीछे हट गए हैं। जब हम उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे तब हम पूरी तरह चुनाव में होंगे क्योंकि हमारे ब्लॉक तैयार हैं, जिला तैयार हैं, विधानसभा तैयार हैं। चाको ने माना कि हम दिल्ली में गठबंधन को तैयार थे उसके बाद हम आम आदमी पार्टी के जवाब का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गठबंधन को ना करने की कोई वजह नहीं है, आम आदमी पार्टी बताए कि वह दिल्ली में गठबंधन क्यों नहीं करना चाहती? मोदी-अमित शाह को हराने के लिए आम आदमी पार्टी गंभीर है तो उसे गठबंधन करना चाहिए था। चाको ने कहा कि अब दिल्ली में दमदार तरीके से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि गठबंधन पर राहुल गांधी खुद ट्वीट कर आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 4 सीटें ऑफर कर चुके हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच हरियाणा को लेकर बात फंस रही थी।

Related Posts