दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गये हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा पहले नंबर पर है। जिन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 114 मैचों में 161 विकेट लिए हैं। वहीं मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं। आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज केकेआर के पीयूष चावला हैं। चावला ने 152 मैचों में 146 विकेट लिए हैं।
वहीं अमित 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। मिश्रा ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को आउट करने के साथ ही यह अहम उपलब्धि हासिल की है। रोहित को अमित मिश्रा ने आईपीएल में छठी बार आउट किया है। अपना 140वां आईपीएल मैच खेल रहे 36 वर्षीय अमित ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपनी पहली ही गेंद पर रोहित को बोल्ड कर दिया।
स्पोर्ट्स
आईपीएल सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने अमित मिश्रा