दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आगामी विश्व कप क्रिकेट के लिए अपनी 15 सदस्सीय टीम घोषित कर दी है। अफ्रीका ने टीम में तीन विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाजों को शामिल किया है। यह हैं हामिश अमला, एडम माकराम और क्विंटम डिकॉक। इसके अलावा छह गेंदबाजों को भी जगह दी गयी है। इमरान ताहिर और तबरेज शमसी टीम में स्पिन की कमान संभालेंगे। टीम में कासिगो रबाडा, डेल स्टेन, लुंगी नगिडी, एडिल फुलवाक्यो, ड्वेन प्रीटोरियस और एनरिक र्नोत्जे जैसे तेज गेंदबाज शामिल है। ऑलराऊंडर के रूप में जेपी डुमिनी को जगह मिली है। राष्ट्रीय चयनकर्ता संयोजक लिंडा जोंडी ने कहा कि टीम विश्वकप के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के हालातों को जानते हैं। हमारे खिलाड़ियों का फार्म आईपीएल में भी हैं शानदार रहा है और टीम एक प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगी।'