YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

डु प्लेसिस की कप्तानी में विश्वकप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित

डु प्लेसिस की कप्तानी में विश्वकप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित

दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आगामी विश्व कप क्रिकेट के लिए अपनी 15 सदस्सीय टीम घोषित कर दी है। अफ्रीका ने टीम में तीन विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाजों को शामिल किया है। यह हैं हामिश अमला, एडम माकराम और क्विंटम डिकॉक। इसके अलावा छह गेंदबाजों को भी जगह दी गयी है। इमरान ताहिर और तबरेज शमसी टीम में स्पिन की कमान संभालेंगे। टीम में कासिगो रबाडा, डेल स्टेन, लुंगी नगिडी, एडिल फुलवाक्यो, ड्वेन प्रीटोरियस और एनरिक र्नोत्जे जैसे तेज गेंदबाज शामिल है। ऑलराऊंडर के रूप में जेपी डुमिनी को जगह मिली है। राष्ट्रीय चयनकर्ता संयोजक लिंडा जोंडी ने कहा कि टीम विश्वकप के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के हालातों को जानते हैं। हमारे खिलाड़ियों का फार्म आईपीएल में भी हैं शानदार रहा है और टीम एक प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगी।'

Related Posts