YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

चाय की दूकान की आड मे बेच रहा था अफीम, डोडा चूरा क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार

चाय की दूकान की आड मे बेच रहा था अफीम, डोडा चूरा क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार

राजधानी की क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक ऐसे नशीले पदार्थ तस्कर को डोडा चूरा एवं अफीम के साथ दबोचने मे सफलवता हासिल की है, जो चाय की दूकान की आड मे इसे खपा रहा था। टीम ने तस्कर को 9 किलो डोडा चूरा सहित 200 ग्राम अफीम के साथ हबीबगंज नाके के पास से गिरफ्तार  किया है। आरापी के पास से जप्त किये गये नशीले पदार्थ की कीमत करीब 1 लाख रूपये बतायई गई है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज्कर आगे की जांच की जा रही है। अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया की क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हबीबगंज नाका रेल्वे फाटक के पास सदेंही राजेश सिंह चैहान, जो कि दामखेड़ा का रहने वाला है, वो डोडा चूरा और अफीम बेचने का काम कर रहा है। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत ही कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के आधार पर हबीबगंज नाका रेल्वे फाटक के पास से घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को दबोच लिया। पूछताछ मे उसने अपना नाम पता राजेश सिंह चैहान पिता गजराज सिंह चैहान, निवासी दामखेडा, सर्वधर्म कालोनी, कोलार भोपाल का रहने वाला बताया। अधिकारियो ने आगे बतायाक की संदेही राजेश से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया गया कि उसके पास मोजूद एक पैकेट में डोडा चूरा है एवं दूसरे पैकेट में अफीम है, जो वो ग्राहकों को बेचने के लिये ले जा रहा था। आरोपी के पास से मादक पदार्थ बरामद होने पर क्राइम ब्रांच  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियो के अनुसार पूछताछ मे सामने आया की आरोपी राजेश बिठ्ठन मार्केट के पास चाय की दुकान चलाता है। ओर बीते कई सालों से नशीला पदार्थ डोडा चूरा एवं अफीम का नशा करने का आदी हो चुका है। उसके बाद जब इसका नशा करने वालों की संख्या बढ़ गई तो उसके द्वारा मंदसौर से डोडा चूरा एवं अफीम कम कीमत पर राजधानी लाकर उसे बढ़ी हुई कीमत में इस नशे के आदी लोगों को बेच कर मुनाफा कमाना शुरू कर दिया। आरोपी यह काम वह बीते 4-5 माह से कर रहा है। अफसरो के मूताबिक आरोपी राजेश सिंह चैहान से डोडा चूरा एवं अफीम लाने एवं ले जाने के तरीके एवं मंदसौर के बड़े तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर बड़े तस्करों की धरपकड़ की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जावेगी।

Related Posts