नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2973 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 25 मरीजों की मौत हुई और 1920 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,63,785 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 4538 हो गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 38,895 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 29,333 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 9562 RT-PCR टेस्ट किए गए। अब तक कुल 17,44,466 कोरोना सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1000 के करीब हो गई है। अब तक 976 कंटेनमेंट जोन बने। दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1,88,193 मामले सामने आ चुके हैं। रिकवरी रेट 87।03 फीसदी है। एक्टिव केस 10.55 प्रतिशत हैं। डेथ रेट- 2.41 प्रतिशत है। संक्रमित होने की दर 7।64 फीसदी है। दिल्ली में कुल एक्टिव मामले 19,870 हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 10514 है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना के 2973 नए मामले सामने आए