नेपाल ने अपना पहला उपग्रह नेपाली सेट 1 अमेरिका से सफलतापूर्वक लांच किया है। अमेरिका के वर्जीनिया से इसे अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया है। इस उपग्रह का वजन मात्र 1.3 किलोग्राम है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपीएस ओली ने कहा देश के लिए यह एक अभूतपूर्व गौरव का विषय है। यह उपग्रह देश की भौगोलिक तस्वीरें जुटाएगा। इसको तैयार करने में नेपाल सरकार ने 2 करोड़ों रुपए खर्च किए हैं इस उपग्रह को नेपाल के वैज्ञानिक आभास और हरी राम श्रेष्ठ ने तैयार किया है। इस उपग्रह में नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज नेपाली अकादमी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का लोगो तथा वैज्ञानिक आभास और हरिराम के नाम दर्ज करके प्रक्षेपित किया गया है।
वर्ल्ड
नेपाल का पहला उपग्रह प्रक्षेपित