YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

बाल-बाल बचे पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू

बाल-बाल बचे पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू

नई दिल्ली । तेलुगू देशम पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू उस वक्त  बाल-बाल बच गए जब उनके काफिले की ही गाड़ियां आपस में टकरा गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना तेलंगाना के यदाद्रि भोनगीर जिले की है। इस एक्सीडेंट में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड एनएसजी के तीन जवान घायल हुए हैं जबकि काफिल में चल रही बुलेट प्रुफ गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।यह हादसा उस वक्त हुआ जब चंद्रबाबू नायडू हैदराबाद से अमरावती स्थित अपने आवास पर काफिले से लौट रहे थे। इस दौरान विजयवाड़ा-हैदराबाद नेशनल हाइवे एनएच-65 पर चौटुप्पल ब्लॉक के डांडुमलकापुरम गांव के पास यह घटना घटी। चौटुप्पल पुलिस इंस्पेक्टर वेंकन्ना ने कहा, नायडू सात गाड़ियों के काफिले में यात्रा कर रहे थे। इनमें से तीन उनके आगे और तीन पीछे चल रही थी। उन्होंने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री चौथी गाड़ी में बैठे थे जब हाइवे पर गाय के आने के चलते काफिले की पहली गाड़ी को अचानाक ब्रेक लगाना पड़ा, ताकि गाय से न टकराए। इसका नतीजा ये हुआ कि काफिले की दूसरी गाड़ी पहली गाड़ी के पीछे से टकरा गई और काफिले की बाकी गाड़ियो को जोरदार ब्रेक लगाना पड़ा। इंस्पेक्टर ने कहा, तीसरी कार बुलेट प्रुफ थी, जिसने दूसरे नंबर की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। जिसकी वजह से उसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। काफिले की चौथी गाड़ी में बैठे नायडू बच गए। उनकी कार को भी अचनाक रोकना पड़ा लेकिन वह काफिले की बाकी गाड़ियों से नहीं टकराई। काफिले की सात गाड़ियों में से तीन गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई थी। इस मामले में पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया क्योंकि किसी की तरफ से शिकायत नहीं की गई थी। 
 

Related Posts