YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कोरोना मरीजों में बढ़ रही डेंगू मलेरिया की संभावनाएं

 कोरोना मरीजों में बढ़ रही डेंगू मलेरिया की संभावनाएं

नई दिल्ली ।  दिल्ली के दो अस्पतालों में डॉक्टरों ने कोविड -19 और डेंगू या मलेरिया के दोहरे संक्रमण वाले रोगियों की रिपोर्ट की है। ये दोहरी बीमारी का ट्रेंड चिंताजनक हो सकता है। यह क्षेत्र मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के लिए अपने सबसे महत्वपूर्ण मौसम में प्रवेश कर रहा है। ।रिपोर्ट्स नवीनतम निष्कर्षों के साथ मेल खाती हैं जो मलेरिया, डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस जैसे सह-संक्रमणों के एक उच्च प्रसार को दिखाते हैं। अस्पताल में वरिष्ठ परामर्श पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. राजेश चावला ने कहा, ऐसा ही एक मामला मलेरिया से पीड़ित 30 वर्षीय मरीज का देखने को मिला जो हाल ही में दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में डेंगू और कोविड -19 पॉजिटिव पाया गया। हम जानते हैं कि डेंगू और मलेरिया एक साथ उन जगहों पर होते हैं जहाँ मच्छर पनपते हैं। हालांकि, वर्तमान प्रोटोकॉल के कारण, जब हमने उन्हें कोविड -19 के लिए टेस्ट किया, तो टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके परिणामस्वरूप जटिलताएं पैदा हुईं और उनकी कम उम्र और बिना कॉमरेडिटी के होने के बावजूद उनका निधन हो गया देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 76 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 40.96 लाख के पार पहुंच गई और इसके साथ ही भारत ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।  देश में कोरोना के सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत है और रिकवरी दर 77.30 फीसदी है है। तो वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.72 फीसदी है। ठीक होने वाले मरीजों की पीछे के 77.25 प्रतिशत से बढ़कर शनिवार 77.30 फीसदी पर पहुंच गई। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान के रिकॉर्ड 20 हजार 800 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 8 लाख 83 हजार 862 पहुंच गई। राज्य में इस दौरान नए मामलों की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या में भी गिरावट देखी गई।इस दौरान 10 हजार 801 और मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से ठीक वालों की संख्या बढ़कर 6 लाख 36 हजार 574 हो गई है। इस दौरान 312 और मरीजों की मौत होने से अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हजार 276 हो गई है।
 

Related Posts