एक्टर इशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने पिछले दिनों अपने एक फोटो शूट से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। बेबाक अंदाज वाली जान्हवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी खुलकर बातें करते नजर आती है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना एक छिपा टैलेंट दिखा रही हैं। इस वीडियो में जान्हवी से जब उनके सीक्रेट टैलेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ना सिर्फ उसके बारे में बताया, बल्कि इसे कर कर भी दिखाया। जान्हवी ने बताया कि वह अपनी जीभ को 360 डिग्री घुमा सकती है। इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो में ऐसा करके भी दिखाया है। फैमिली के साथ हॉलीडे मनाने के बारे में जान्हवी ने बताया कि वह ऐसी जगह छुट्टी मनाना पसंद करेगी, जहां कोई नेटवर्क नहीं आता है। जब जान्हवी से उनकी परफेक्ट डेट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे मौके पर एक अच्छी फिल्म देखना चाहती है, बातचीत करना चाहती है और हंसी- खुशी खूब सारा खाना खाना चाहती हैं। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो जान्हवी करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह, करीना कपूर, अनिल कपूर, भूमि पेडणेकर, आलिया भट्ट और विकी कौशल नजर आएंगे। इसके साथ ही जानवरी इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में भी काम कर रही हैं।