YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

मौनी रॉय छोटे पर्दे पर करेंगी वापसी, एकता ने दिए संकेत

मौनी रॉय छोटे पर्दे पर करेंगी वापसी, एकता ने दिए संकेत

नागिन-3 फैंस के लिए अच्छी खबर है। शो फिनाले के करीब है। ऐसे में कैसे संभव है कि फिल्म निर्माता दर्शकों के लिए कोई बड़ा सरप्राइज न प्लान करें। शो की निर्माता एकता कपूर ने सीजन-3 के ग्रैंड फिनाले के ऐलान के साथ यह भी हिंट किया कि कुछ बड़ा धमाल होने वाला है। एकता कपूर ने एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मौनी रॉय की झलक देखने को मिलती है। सुपरनेचुरल थ्रिलर नागिन-3 की स्टोरीलाइन में उत्साह बढ़ते ही जा रहा है। सीजन के फिनाले एपिसोड में अनगिनत ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। एकता ने प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा- सभी नागिन फैंस...आने वाले क्रेजिएस्ट फिनाले के लिए सीट बेल्ट बांध लें। इस मई में बेला को एक अजनबी से मदद मिलेगी और एक अधूरी कहानी को ड्रामेटिक अंजाम मिलेगा। जो लोग नागिन यूनिवर्स को फॉलो करते हैं वह आने वाली है... । इस कैप्शन के टैग में एकता कपूर ने लिखा है जो मौनी रॉय का नाम जहन में लाता है। बता दें, मौनी रॉय नागिन के पिछले दो सीजन में मेन लीड में थीं। इस शो ने मौनी रॉय की किस्मत बदल दी। मौनी सुपरनेचुरल ड्रामा नागिन से इस कदर पॉपुलर हुईं कि आज वे बॉलीवुड में सफल पारी खेल रही हैं। वहीं, नागिन 3 में सुरभि ज्योति, अनित हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, पर्ल पुरी, रजत टोकस, रक्षांदा खान लीड रोल में हैं। शो टीआरपी चार्ट में दबदबा बनाए हुए है। शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे कुछ महीने एक्सटेंड भी किया गया है। मौनी रॉय को एक बार फिर नागिन सीरीज में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। 
 

Related Posts