YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

दिशा के एक्शन से फैंस तो फैंस टाइगर ने भी दबा ली दांतों तले उंगली

दिशा के एक्शन से फैंस तो फैंस टाइगर ने भी दबा ली दांतों तले उंगली

बॉलीवुड के फिट अभिनेताओं में शुमार किए जाने वाले टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी दोनों ही डांस और एक्शन के दीवाने हैं। दोनों सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में दिशा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह धमाकेदार एक्शन कर रही हैं। दिशा का यह वीडियो देखकर जितना फैन्स चौंके, उससे अधिक टाइगर चौंके। उल्लेखनीय है कि टाइगर-दिशा की जोड़ी सन 2016 में सबसे पहले 'बेफिक्रे' गाने में नजर आई थी। इस गाने के रिलीज होने के साथ ही दोनों के अफेयर की खबरें तेज हो गई थीं। इन रिलेशनशिप की खबरों पर पर टाइगर और दिशा ने हमेशा चुप्पी बनाए रखी। दिशा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आने वाली हैं। खबर है कि दिशा इस फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगे। भारत ईद के मौके पर रिलीज होगी। वहीं टाइगर जल्द ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। अनन्या और तारा इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड प्रवेश कर रही हैं।
 

Related Posts