YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 चंदा कोचर के पति दीपक कोचर  को ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया

 चंदा कोचर के पति दीपक कोचर  को ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया

नई दिल्ली । आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के कारोबारी पति दीपक कोचर  को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है।  दीपक कोचर से दोपहर से इस मामले में पूछताछ की जा रही थी, बाद में रात में उन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया गया। 
ज्ञात रहे कि ईडी ने पिछले साल की शुरुआत में चंदा कोचर, उनके पति दीपक और वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांडरिंग एक्‍ट के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया था।
आईसीआईसीआई बैंक की ओर से मंजूर 1875 करोड़ रुपये के लोन में कथित अनियमितता और धोखाधड़ी को लेकर यह मामला दर्ज किया गया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने पिछले साल, आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और विडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी। अधिकारियों ने बताया कि चंदा कोचर, दीपक कोचर और धूत के खिलाफ मामला दर्ज होने के एक हफ्ते बाद लुक आउट नोटिस जारी करने का कदम उठाया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया था ताकि  कथित भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी देश छोड़कर भाग नहीं पाएं।
 

Related Posts