YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

फिल्‍म 'दे दे प्‍यार दे' का ट्रेलर रिलीज -अपसेट हुईं राइटर विंता नंदा

फिल्‍म 'दे दे प्‍यार दे' का ट्रेलर रिलीज  -अपसेट हुईं राइटर विंता नंदा

 बालीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन की आने वाली फिल्‍म 'दे दे प्‍यार दे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें कुछ जगहों पर संस्कारी बाबुजी यानि की बालीवुड के वरिष्ठ कलाकार आलोक नाथ की भी झलक देखने को मिलती है। इसको लेकर लेखक विंता नंदा दुखी है। मालूम हो कि कुछ समय पहले मीटू मूवमेंट के बाद आलोकनाथ पर रेप के आरोप लगे थे। सबसे पहले यह आरोप राइटर-प्रड्यूसर विंता नंदा ने लगाया था। फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर अजय ने साफ किया था कि आलोक नाथ ने मीटू के आरोपों के पहले शूटिंग की थी। हालांकि, इसके बाद भी अब विंता नंदा ने फिल्‍म में आलोक नाथ के हिस्‍से को बनाए रखने के लिए अजय देवगन को लेकर निराशा जाहिर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्‍होंने कहा कि वह अजय देवगन से कुछ उम्‍मीद नहीं करती हैं क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि वह (अजय) इस पोजिशन में नहीं हैं कि कोई स्‍टैंड ले सकें। नंदा ने आगे कहा कि अजय पिछले साल मूवमेंट को लेकर सपॉर्टिव थे लेकिन ऐसा लगता है कि इस फिल्‍म के लिए आलोक नाथ को हिस्‍सा बनाने में कोई समस्‍या नहीं थी। यही नहीं, विंता ने कहा कि जब बॉक्‍स ऑफिस की बात आती है तो कोई धर्म नहीं होता। सिर्फ ऑडियंस फिल्‍म को रिजेक्‍ट कर सकती है और अगर वह ऐसा नहीं करती है तो यह दर्शाता है कि समाज कितना क्रूर है। 

Related Posts