बालीवुड अभिनेता अरबाज़ ख़ान के चैट शो ‘पिंच’ पर सिलेब्रिटीज़ को उनको सोशल मीडिया पर मिल ट्रोल मैसेज पढ़ाए जाते हैं। ऐसे ही एक संदेश में सोनम की बॉडी पर कमेंट किया गया था। इस कमेंट में सोनम को ज़रुरत से ज्यादा पतला बताते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई थी। सोनम ने इस कमेंट का जवाब देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अक्सर लोग दूसरों की बॉडी शेमिंग करते हैं। सोनम ने अरबाज़ को बताया, भारत में ये समस्या आम है। पहले घरवाले अपने बच्चे को खूब खिलाते हैं। खाती नहीं है, पतली हो गई है, सूख गई है और फिर जब उनका वज़न बढ़ जाता है तो वो उनके मोटापे को कोसते हैं। सोनम ने कहा कि भारतीय समाज में लोगों के शरीर और उनके वज़न को लेकर अक्सर कमेंट किए जाते हैं। ये समस्या घर से ही शुरू हो जाती है, पहले घरवाले खाना खिलाते हैं और फिर कहते हैं मोटी हो गई है। सोनम का मानना है कि लोगों को इस बात पर ध्यान देने की ज़रुरत है कि वो किसी को इस कदर न परेशान कर दें कि अपनी बॉडी से ही लोग शर्मिंदा हो जाएं। सोनम कपूर ने बताया कि हाल ही में उन्होंने ट्विटर से ब्रेक लिया था। इस दौरान लोगों ने कहा था कि सोनम इसलिए गायब हो गई क्योंकि उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही थी। सोनम कपूर ने कहा कि वो लंबे समय से इस ब्रेक को लेना चाह रही थीं और जब वो अपने पति के साथ छुट्टियों पर गईं तो उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेना ज़रुरी समझा। सोनम ने बताया कि उस समय पर सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैली थी और वो इससे ब्रेक लेना चाहती थी, हां ये सच है कि मेरी कोई फिल्म उस समय नहीं आ रही थी लेकिन ये भी सच है कि मैं कुछ समय का ब्रेक चाहती थी। सोनम ने कहा कि फिल्म के प्रमोशन को वो गलत नहीं मानती, फिल्म हमारा काम है और ज़ाहिर है कि हम इस प्रमोट भी करेंगे। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम सिर्फ फिल्म के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। मालूम हो कि अरबाज खान के शो पर बतौर मेहमान आई सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रोलर्स के कमेंट्स का सामना किया। सोनम कपूर बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
एंटरटेनमेंट
घरवाले पहले खूब खिलाते हैं, बाद में कोसते हैं -मोटापे को लेकर सोनम कपूर ने दिया दिलचस्प जवाब