फिल्म केदारनाथ से सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान की परफॉर्मेंस के सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। डेब्यू करने के बाद सारा रणवीर सिंह के ऑपोजिट सिंबा में भी नजर आई, जो काफी सुपरहिट साबित हुई है। इसके बाद अब सारा के पास लगातार कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सारा अपनी मां अमृता सिंह की दो फिल्मों में काम करने की इच्छा रखती है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सारा ने बताया कि वह कभी भी अपनी मां जितनी अच्छी एक्ट्रेस नहीं बन सकती है। उन्होंने कहा कि मुझे कभी नहीं लगता कि मैं मां जितनी अच्छी एक्टिंग कर सकती हूं, परंतु मुझे मौका मिले तो मैं चमेली की शादी में उनका रोल निभाना चाहुंगी। यह फिल्म बेहतरीन थी और उसमें मां की टाइमिंग भी गज़ब की थी। इसके अलावा फिल्म बेताब में मुझे उनकी मासूमियत ही बहुत पसंद आई थी। वह इस फिल्म में काफी खूबसूरत लगी थी। सारा ने कहा कि यदि इसके अलावा आईला दोबारा बनाई जाती है, तो उसमें भी वह अपनी मां का किरदार निभाना चाहेंगी। अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 2 स्टेट्स में अपनी मां की भूमिका भी सारा को काफी पसंद आई थी। काफी समय से एक्टिंग से दूर रहने के बावजूद अमृता ने इस फिल्म में अपना रोल बखूबी निभाया था। अब देखना यह होगा कि सारा को अपनी मां की भूमिका वाली है यह फिल्म करने का मौका मिलता है या नहीं।