YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पानी पुरी बेचने वाले क्रिकेटर पर खेला करोड़ों का दांव -यशस्‍वी ने नाबाद 319 रन के साथ ही 99 रन पर 13 विकेट लेकर रचा था इतिहास 

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पानी पुरी बेचने वाले क्रिकेटर पर खेला करोड़ों का दांव -यशस्‍वी ने नाबाद 319 रन के साथ ही 99 रन पर 13 विकेट लेकर रचा था इतिहास 

नई दिल्‍ली। आईपीएल 2020 के इतिहास की पहली चैंपियन राजस्‍थान रॉयल्‍स अक्‍सर ही युवा खिलाड़ियों पर काफी पैसा लुटाती हैं। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2020 के लिए 18 साल के बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल को दो करोड़ 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इसका कारण उनके बल्‍ले की आवाज थी। क्रिकेट के लिए मुंबई में पानी पुरी तक बेच चुके यशस्वी ने अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में भी मैदान पर कोहराम मचाया था। 28 दिसंबर 2001 को उत्‍तर प्रदेश में जन्‍में सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। वह लिस्‍ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर हैं। जायसवाल ने एक मात्र फर्स्‍ट क्‍लास मैच 2019 में खेला था, जहां उन्‍होंने कुल 20 रन बनाए थे। वहीं 13 लिस्‍ट ए मैचों में उन्‍होंने 779 रन बनाए, जहां उनका सर्वश्रेष्‍ठ 203 रनों की पारी रही।
 यशस्‍वी ने 2015 में नाबाद 319 रन बनाने के साथ ही 99 रन पर 13 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। स्‍कूल क्रिकेट में यह उनका ऑलराउंड रिकॉर्ड था, जो लिम्‍का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। एक समय क्रिकेट के लिए मुंबई में पानी पुरी तक बेच चुके इस खिलाड़ी ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस साल अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में पूरी दुनिया ने भारत के इस उभरते खिलाड़ी की धाक देखी। अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में यशस्‍वी टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इसमें पाकिस्‍तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उनका शतक भी शामिल है। इस साल हुए वर्ल्‍ड कप में यशस्‍वी ने श्रीलंका के खिलाफ 59, जापान के खिलाफ नाबाद 29, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 57, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 62, पाकिस्‍तान के खिलाफ नाबाद 105 और बांग्‍लादेश के खिलाफ 88 रन बनाए थे। हालांकि भारत 3 विकेट से फाइनल हार गया था। यशस्‍वी राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। राजस्‍थान के ओपनिंग स्‍लॉट की बात करें तो एक स्‍लॉट पर तो जोस बटलर की जगह पक्‍की मानी जा रही है। वहीं दूसरे पर यशस्‍वी के फॉर्म को देखते हुए मनन वोहरा, रॉबिन उथप्‍पा या शायद संजू सैमसन जैसे ओपनर की जगह पर उन्‍हें आजमाया जा सकता है।
 

Related Posts