नकदी संकट और कर्ज के बोझ की वजह से जेट एयरवेज अस्थाई रूप से बंद हो चुकी है। जिसके कारण जेट एयरवेज के 20,000 कर्मचारियों की नौकरी चली गई है, लेकिन इसके दौरान स्पाइसजेट ने जेट एयरवेज के कर्मचारियों का दामन थाम लिया है। स्पाइसजेट ने जेट एयरवेज के 500 से अधिक कर्मचारियों को अभी तक नौकरी पर रखा है। इसमें 100 से ज्यादा पायलट, 200 से ज्यादा केबिन क्रू और 200 से ज्यादा तकनीकी स्टाफ शामिल हैं। स्पाइसजेट का कहना है कि जेट एयरवेज के दुर्भाग्यपूर्ण ढंग बंद होने से हम अपने विस्तार के लिए नई नौकरियां दे रहें हैं, जिसमें हम नौकरी खोने वालों को पहली प्राथमिकता दी है। स्पाइसजेट ने बताया कि वह यात्रियों की परेशानी को कम करने की कोशिश में जुटे हैं। गौरतलब है कि गर्मियों की छुट्टियां में एयरलाइंस के लिए बिजी सीजन होता है। ऐसे में जेट एयरवेज की उड़ाने बंद होने के बाद एयर फेयर में बढ़ोतरी की खबरें भी आ रही हैं। जेट एयरवेज के कर्ज पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाला बैंकों का समूह इन दिनों एयरलाइन को चला रहा है।