YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में भी होगा एक दिवसीय मानसून सत्र

 दिल्ली में भी होगा एक दिवसीय मानसून सत्र

 नई दिल्ली । बंगाल की तरह  दिल्ली विधानसभा का का मानसून सत्र भी एक दिवसीय होगा। 14 सितंबर को आयोजित  कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस सत्र के लिए कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं। विधानसभा सत्र में सदस्यों के लिए अनिवार्य होगा कि वे मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। विधानसभा परिसर में पहचान के लिए मास्क के साथ-साथ आई कार्ड भी जरूरी होगा। 
सत्र में हिस्सा लेने के लिए RTPCR टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगी। सत्र से 48 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा। विधायक अपने स्तर पर अपना कोरोना टेस्ट करा सकते हैं या इसके लिए 11 सितम्बर को अपने आधारकार्ड के साथ विधानसभा आ सकते हैं, जहां सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए विधानसभा हॉल के भीतर बैठने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुरानी व्यवस्था नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सभी मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष, चीफ व्हिप और नेता विपक्ष के लिए सीटें रिजर्व रहेंगी।
 

Related Posts