YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में बनेंगी 5 नई मल्टीलेवल पार्किंग पीपीपी मॉडल पर होंगी तैयार

दिल्ली में बनेंगी 5 नई मल्टीलेवल पार्किंग पीपीपी मॉडल पर होंगी तैयार

नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली नगर निगम एनडीएमसी पंजाबी बाग मेट्रो कॉरिडोर पर पांच मल्टीलेवल पार्किंग बनाएगा। बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। सभी पार्किंग नौ से दस मंजिल की होंगी और पीपीपी मॉडल पर तैयार की जाएंगी। इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जनवरी माह में टेंडर जारी किए जाने की प्रकिश शुरू कर दी जाएगी। राजधानी में यातायात जाम को खत्म करने के साथ लोगों को बेहतर और विश्वस्तरीय परिवहन और पार्किंग की सुविधाएं देने के लिए उत्तरी निगम तथा दिल्ली मेट्रो रेल के निगम के बीच गत दिनों एक समझौते पर करार हुआ था। इसके बाद से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग ने परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। इस संबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पंजाबी बाग मेट्रो ट्रैक कॉरिडोर पर पांच बहुमंजिला पार्किंग बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। पंजाबी बाग, मादीपुर, उद्योग नगर, नांगलोई तथा मुंडका में मल्टीलेवल पार्किंग के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। अधिकारियों का कहना है कि पंजाबी बाग पर 2500 स्क्वायर फीट, मादीपुर पर डेढ़ एकड़, उद्योग नगर पर डेढ़ एकड़, नांगलोई पर ढाई एकड़ तथा मुंडका मेट्रो स्टेशन पर भी ढाई एकड़ जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। बताया गया है कि सभी पार्किंग नौ से दस मंजिल की होंगी। एक पार्किंग में करीब 2400 कारें खड़ी हो सकेंगी। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को ऐसी भीड़भाड़ वाली जगह पर विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी जहां एक ही स्थान पर मेट्रो, पार्किंग और वाणिज्यिक स्थान भी होगा। उन्होंने बताया कि पंजाबी बाग कॉरिडोर के लिए उत्तरी निगम सदन से एस्टीमेंट पास हो चुका है, जिस पर करीब 37 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पंजाीब बाग की इन पांच पार्किंग के अलावा पहाड़गंज कोरिडॉर पर भी पार्किंग के लिए डीडीए से जमीन मिल चुकी है।
 

Related Posts