दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि विश्व कप में रैंकिंग ज्यादा मायने नहीं रखती। स्टेन ने कहा की रैंकिंग के बारे में इतना नहीं सोचना चाहिये। इन दिनों रैंकिंग मायने नहीं रखती। मुझे तो पता भी नहीं कि वेस्टइंडीज की रैंकिंग क्या है जबकि उन्होंने हाल ही में नंबर एक टीम इंग्लैंड को हराया है। आस्ट्रेलिया हार रहा था और फिर उसने जीतना शुरू कर दिया है। विश्व कप में जो टीम उस दिन बेहतर प्रदर्शन करेगी उसे जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हर टीम के पास विश्व कप जीतने का अवसर है। इंग्लैंड की टीम घरेलू जमीन पर खेलेगी और एकदिवसीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है जिसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की जो टीम हालात के अनुकूल अपने को बेहतर ढाल ले उसकी संभावना कहीं ज्यादा होगी। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे स्टेन ने कहा कि वे काफी अपेक्षाओं के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा की मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ढाई साल में कोई एकदिवसीय श्रृंखला हारी है।