पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को विश्व कप टीम में जगह नहीं दिये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि टीम पहले ही हार गयी है। प्रशंसको को जैसे ही आमिर को शामिल नहीं किये जाने की बात पता चली तो उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। प्रशंसकों का मानना है कि हम विश्व कप नहीं जीत सकते। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को हराने के बाद से अब तक खेले गए कुल 14 एकदिवसीय मुकाबलों में आमिर का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। इस दौरान वे 92.60 की घटिया औसत से सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर पाए। आमिर की जगह पीएसएल में सभी को प्रभावित करने वाले और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की काबिलियत रखने वाले युवा पेसर मोहम्मद हसनैन को टीम में जगह दी गई है।