नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 4308 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को 4039 मामले सामने आए थे। पिछले चौबीस घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 58,340 टेस्ट हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 28 मरीजों की मौत हुई और 2637 मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, कंटेनमेंट जोन की संख्या 1200 से ज्यादा हो गई है। सबसे ज्यादा 234 कंटेनमेंट जोन दक्षिण पश्चिम दिल्ली में हैं तो सबसे कम उत्तर पूर्वी दिल्ली में हैं। राजस्व विभाग की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के मुताबिक, बृहस्पतिवार तक दिल्ली में 1272 कंटेनमेंट जोन हैं। शहर के 11 जिलों में से छह में 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन हैं। दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 234, पश्चिम दिल्ली में 169, उत्तरी दिल्ली में 148, दक्षिण दिल्ली में 145, मध्य दिल्ली में 120 और पूर्वी दिल्ली में 104 कंटेनमेंट जोन हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 29 कंटेनमेंट जोन हैं। इसके बाद दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 73, शाहदरा में 74, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 82 और नई दिल्ली में 94 कंटेनमेंट जोन हैं।
पिछले नौ दिनों में कंटेनमेंट जोन की संख्या में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक सितंबर को कंटेनमेंट जोन की संख्या 846 थी जो बुधवार को बढ़कर 1272 हो गई। जिले के अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना वायरस की जांच करने की संख्या बढ़ाने और मामलों के बढ़ने की वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या में इजाफा हो सकता है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 4308 नए मामले सामने आए