YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली के अस्पतालों में आईसीयू बेड्स बढ़ाए जाएंगे: सत्येंद्र जैन 

 दिल्ली के अस्पतालों में आईसीयू बेड्स बढ़ाए जाएंगे: सत्येंद्र जैन 

नई दिल्ली । दिल्ली में एक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए  बताया कि प्लाज्मा थेरेपी का दिल्ली में उपयोग जारी रहेगा क्योंकि यह उन लोगों में प्रभावी साबित हो रही है जो कोविड-19 इलाज के पहले या दूसरे चरण में हैं, लेकिन तीसरे चरण या वेंटिलेटर वाले मरीजों पर यह प्रभावी नहीं है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को जैन, मुख्य सचिव विजय देव, वरिष्ठ अधिकारियों और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी और वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाने के निर्देश दिए थे। जैन ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का आंकलन करने के लिए बैठक की गई थी और बैठक में सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 4,039 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 54,517 नमूनों की जांच की गई है। बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 20 और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 4,638 पहुंच गई। 
 

Related Posts