मुंबई । मुंबई में बीते कुछ समय से कुछ-कुछ दिनों पर लगातार भूकंप के झटके देखने को मिल रहे हैं। आज फिर भूकंप के झटकों ने मुंबईवालों को हिला दिया। मुंबई में आज तड़के 3.37 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप में किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही किसी जानमाल का नुकसान हुआ है। यह भूकंप ऐसे वक्त में आया जब मायानगरी में रहने वाले लोग सो रहे थे। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इससे दो दिन पहले नौ सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर जिले में तड़के 3.2 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इसमें भी किसी जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि झटका सुबह चार बजकर 17 मिनट पर डहाणू ताल्लुका के दुन्दलवाड़ी गांव के पास रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, जिले में पिछले शुक्रवार से ऐसे झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिनमें शनिवार को आया 4.0 तीव्रता का झटका भी शामिल है। पालघर के डहाणू में नवंबर 2018 से भूकंप के झटके आ रहे हैं। ज्यादातर झटकों का केंद्र दुन्दलवाडी गांव के आसपास ही होता है।
रीजनल वेस्ट
फिर भूकंप के झटकों से हिली मुंबई की धरती