YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पूनिया ने सरकार पर जताई नाराजगी

किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पूनिया ने सरकार पर जताई नाराजगी

चंडीगढ़ । पहलवान बजरंग पूनिया  ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर किसानों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। पहलवान बजरंग पूनिया ने कुरुक्षेत्र के पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर ट्वीट किया है। उन्‍होंने कहा कि आवाज उठाना एक संवैधानिक हक है। इसके साथ ही पूनिया ने कहा कि किसानों को चुनाव के समय बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं और समय आने पर लाठियां बरसाई जाती हैं। पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि "किसान सिर्फ अपनी हक कि आवाज उठाने के लिए कुरुक्षेत्र जाने लगे, तो उन पर लाठीचार्ज किया गया। आवाज उठाना एक संवैधानिक हक है। किसान हमारे देश की धरोहर हैं उन का सम्मान करो। किसानों को चुनाव के समय बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं, और समय आने पर लाठियां बरसाई जाती हैं। धन्य हो सरकार।" बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के विरोध में प्रदेशभर के किसानों ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। रोक के बावजूद पिपली में किसान बचाओ मंडी बचाओ रैली के लिए बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी और मजदूर पहुंचे तो उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और अपनी मांग पर अड़े रहे।
 

Related Posts