YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

2.43 लाख करोड़ का सोना नहीं खोदने ने दिया गांव वालों ने इसे कहते हैं पर्यावरण को लेकर सजगता

2.43 लाख करोड़ का सोना नहीं खोदने ने दिया गांव वालों ने इसे कहते हैं पर्यावरण को लेकर सजगता

कोलंबिया के एक छोटे से गांव काजामारका के लोगों ने सोने की खदान की खुदाई करने की अनुमति नहीं दी इस गांव के नीचे 680 टन सोने का भंडार है। इसकी कीमत लगभग 2.43 लाख करोड़ रुपए हैं जनमत संग्रह के दौरान सभी ग्राम वासियों ने इसका विरोध किया 19 हजार की आबादी वाले इस गांव में केवल 79 लोगों ने खदान को शुरू करने के पक्ष में वोट डाला बाकी सभी लोगों ने इसके विरोध में वोट डाला।
ग्राम वासियों का कहना था कि पर्यावरण बचेगा तो ही हम लोग बचेंगे। आने वाली पीढ़ियों की बेहतर सेहत और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए गांव के लोगों ने खदान का काम शुरू नहीं होने दिया। सरकार ने दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एंगलोगोल्ड को खनन की जिम्मेदारी देने का फैसला किया था लेकिन गांव वालों के विरोध को देखते हुए खनन का काम शुरू नहीं हो पाया

Related Posts