YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

वोट बैंक के लिए दूसरे देश के लोगों से प्रचार करवा रहीं : मोदी - प‎‎श्चिम बंगाल में पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर बोला हमला

वोट बैंक के लिए दूसरे देश के लोगों से प्रचार करवा रहीं : मोदी - प‎‎श्चिम बंगाल में पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर बोला हमला

 पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। पीएम ने कहा कि ममता वोट बैंक और तुष्टिकरण के लिए दूसरे देश के लोगों को बुलाकर चुनाव प्रचार करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश यह कह रहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा हो रहा है। इस बार वाकई प्रदेश के लोगों ने बदलाव की ठान ली है। पीएम ने ममता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी को अब 23 मई के बाद समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने, उनका पैसा लूटने, उनका विकास रोकने का आ‎खिर क्या नतीजा होता है। मोदी ने कहा, हद देखिए ममता कहती हैं कि पश्चिम बंगाल का यह मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहती हैं। अरे जहां टोला बाजी, टैक्स के बगैर जीवन नहीं चलता, जहां गरीबों को गरीब रखने का षड्यंत्र होता है। जहां गरीब की कमाई को टीएमसी के नेता लूट लेते हैं, जहां पर पूजा तक करना मुश्किल है, यात्राएं निकालना मुश्किल होता है, जहां तुष्टिकरण के लिए दूसरे देशों के लोगों को बुलाकर चुनाव प्रचार कराया जाता है, क्या कभी हिंदुस्तान में ऐसा हुआ है कि दुनिया के किसी देश के लोग भारत में चुनाव प्रचार करें। अपनी तिजोरी भरने के लिए, अपने वोट बैंक के लिए दीदी किसी भी हद तक जाने को  तैयार हैं। साथियों ऐसा मॉडल देश के लिए तो दूर पश्चिम बंगाल के लिए भी स्वीकार नहीं है।' 
जनसभा में मोदी ने कहा, मैं मीडिया में देख रहा था कि कैसे सामान्य लोगों ने, हमारी बहनों ने टीएमसी के गुंडों को सबक सिखाया। उनकी लाख  कोशिशों के बावजूद भारी संख्या में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, हमारी माताएं-बहनें, हमारे नौजवान साथी वोट देने के लिए निकल पड़े। बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई है उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद पर भी ब्रेक लगा दिया है। मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वह भी देश देख रहा है। पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या की गई। अपने इस साथी परिजनों के साथ मैं खुद और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा है। मैं पश्चिम बंगाल भाजपा के हर एक कार्यकर्ता को, हर एक मतदाता को, यहां के हर एक-एक बच्चे को आश्वासन दिलाता हूं कि इस अत्याचार का पूरा न्याय होगा। भाजपा के हर एक कार्यकर्ता, बंगाल के हर एक व्यक्ति के साथ जो हिंसा हुई है, उन हिंसा करने वालों को, साजिश करने वालों को कानून सजा देकर रहेगा, न्याय होकर रहेगा। ऐसे लोगों को कठोर से कठोर सजा दी जाएगी। 

Related Posts