YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई मुंबई और गोवा के करीब 7 ठिकानों में छापेमारी  अभिनेत्री सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह का नाम आया सामने 

 नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई मुंबई और गोवा के करीब 7 ठिकानों में छापेमारी  अभिनेत्री सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह का नाम आया सामने 

मुंबई ।अभिनेता सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही है। एनसीबी ने शनिवार को मुंबई और गोवा के करीब 7 ठिकानों में छापेमारी की है। हालांकि कार्रवाई का सुशांत केस से सीधे तौर पर संबंध नहीं है। एनसीबी ने शनिवार तड़के कार्रवाई की है, ताकि आरोपियों को बचने का मौका न मिल सके। एनसीबी शनिवार को मामले पर हाई लेवल बैठक कर अपने अगले एक्शन पर फैसला लेगी। एनसीबी ने मुंबई में ड्रग ट्रैफिकर के कुछ ठिकानों पर छापे मारे।अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की मुंबई जोन ने विशेष जानकारी के आधार पर कार्रवाई की थी। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन छापों के तार सुशांत सिंह केस से सीधे तौर पर लेना देना नहीं है। उसकी जांच एनसीबी की एसआईटी टीम कर रही है।
ड्रग्स मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, शौव‍िक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद व‍िलात्रा, अब्‍दुल बासित को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को रिया की जमानत याचिका कोर्ट में खारिज हो गई थी। कोर्ट में एनसीबी की तरफ से कह गया था कि रिया और अन्य का ड्रग कनेक्शन मामला बड़ा हो सकता है। एनसीबी को लगता है कि यह बड़े ड्रग्स का सिंडीकेट हो सकता है।मामले की जांच चल रही है,इसकारण अभी रिया को जमानत नहीं दी जानी चाहिए। बीते दिनों रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी से पूछताछ में बालीबुड के 25 बड़े नामों का खुलासा किया था। इसमें अभिनेत्री सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि एनसीबी अब इन सभी के ख‍िलाफ पहले सबूत इकट्ठा करेगी और फिर उन्‍हें समन भेजकर पूछताछ करेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीबी अधिकारियों को रिया ने बताया है कि 80 फीसदी बॉलिवुड स्टार ड्रग का सेवन करते हैं। इसके आधार पर ही रिया ने एनसीबी को 25 बॉलिवुड सेलिब्रिटी के नाम बताए थे। इसके अलावा रिया ने अपने बयान में सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने की बात भी कबूली थी। हालांकि अपनी जमानत याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान उन्हें बयान देने को मजबूर किया गया। 
 

Related Posts