YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में कोरोना के 4235 नए मामले, मृतकों की संख्या 4744 तक पहुंची

दिल्ली में कोरोना के 4235 नए मामले, मृतकों की संख्या 4744 तक पहुंची

नई दिल्ली । दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 4000 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। सबसे पहले 09 सिंतब को 4039 नए मामले आए थे। उसके बाद 10 व 11 सितंबर को 4308 और 4266 नए केस की पुष्टि हुई थी। शनिवार यानी 12 सिंतबर को दिल्ली में कुल 4321 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में मिले केस की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। आज यानी 13 सितंबर को राजधानी में दर्ज हुए नए केस की संख्या 4235 है। शाम को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 4235 नए मामलों के साथ राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या अब 2 लाख 18 हजार 304 तक पहुंच गई है। आज कुल 3403 लोग इस बीमारी को हराने में कामयाब रहे हैं। दिल्ली में अभी तक 1 लाख 84 हजार 748 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के संक्रिय मामलों की संख्या 28 हजार 812 है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 29 लोगों की जान गई है। इस तरह अभी तक इस महामारी के कारण दिल्ली में 4744 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामलों के बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। राजधानी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1488 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार को राजधानी में कुल 56 हजार 656 सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 10 हजार 116 कोरोना नमूनों की जांच आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट माध्यम से की गई है, जबकि 46 हजार 540 नमूने रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांचे गए हैं। दिल्ली में अभी तक कुल मिलाकर 21 लाख 39 हजार 432 कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है। 
 

Related Posts