YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

योगी सरकार सख्त 4 दिन में 44 आईएएस-आईपीएस के ट्रांसफर

योगी सरकार सख्त 4 दिन में 44 आईएएस-आईपीएस के ट्रांसफर

नई दिल्ली । योगी सरकार प्रदेश के कई जिलों के प्रशासनिक कामकाज से खुश नहीं है। यही कारण है कि एक के बाद एक जिलों में अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने चार दिन में 44 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें 21 आईएएस शामिल हैं और 23 आईपीएस शामिल है। इतना ही नहीं जिन आठ जिलों के जिलाधिकारी बदले गए वहां के मौजूदा डीएम को हटाने के बाद अभी नई पोस्टिंग नहीं दी गई है। सरकार ने 8 जिलों के कप्तान सहित 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे।  इनमें हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल थे। एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ सुरेश राव ए. कुलकर्णी को उन्नाव जिले का एसपी बनाया गया। एसपी हरदोई अमित कुमार को एसपी यूपी-112 लखनऊ बनाकर भेजा गया। इसी प्रकार कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स को एसपी हरदोई बनाया गया । एसपी यातायात मुजफ्फरनगर राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का एसपी बनाया गया है। रायबरेली के एसपी स्वपनिल ममगैन को पुलिस उपायुक्त लखनऊ और एसपी हमीरपुर श्लोक कुमार को रायबरेली का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।  प्रदेश सरकार ने मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, सुल्तानपुर, ग़ाज़ीपुर, मऊ, संतकबीरनगर के जिलाधिकारियों को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया था। तैनात होने वाले जिलाधिकारियों को तत्काल जिलों में जाकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया था। के बालाजी को मेरठ, श्रुति सिंह इटावा, विशाल भारद्वाज सीतापुर, ए दिनेश कुमार ललितपुर, रवीश गुप्ता सुलतानपुर, मंगला प्रसाद सिंह गाजीपुर, राजेश पांडेय मऊ, दिव्या मित्तल को संतकबीर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। मेरठ के डीएम अनिल ढीगड़ा, इटावा के जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के अखिलेश तिवारी, ललितपुर के योगेश कुमार शुक्ला, सुलतानपुर की डीएम सी इंदुमती और मऊ के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को हटाते हुए प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।
 

Related Posts