अयोध्या । राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट से क्लोन चेक के जरिए हुए 6 लाख के फ्रॉड के बाद पेमेंट का सुरक्षित तरीका अपनाया जाएगा। अब चेक के जरिए कोई पेमेंट न करके आरटीजीएस के जरिए भुगतान होगा। साथ ही ट्रस्ट ने बैंक से 6 लाख रुपये वापस देने की मांग की है। ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा,हमारे द्वारा एसबीआई और पीएनबी को पत्र लिखकर 6 लाख रुपये वापस करने की मांग की है। क्लोन चेक से भुगतान हुआ इसके लिए बैंक जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अकाउंट की सुरक्षा के लिए बैंक से बात की जा रही है। अब बैंक ही पेमेंट करने का सुरक्षित तरीका बताएगा।' उधर एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। बैंक के अकाउंट की भी जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में क्लोन चेक बना और कैसे इससे धनराशि ट्रांसफर की गई। जांच के दो टीमें महाराष्ट्र और लखनऊ भेजी गई हैं, जो नहीं लौटी हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी सिलसिले में नहीं हुई है।
नेशन लीगल
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट से फर्जीवाड़ा, टस्ट्र ने बैंक से मांगा पैसा