नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें फिलहाल किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
इससे पहले आज दोपहर 25 सांसदों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। इन सांसदों का 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में टेस्ट कराया गया था। पॉजिटिव पाए गए सांसदों में लोकसभा के 17 और राज्यसभा के 8 सांसद शामिल हैं। लोकसभा के कोरोना संक्रमित सांसदों में सबसे ज्यादा 12 सांसद भाजपा के हैं। वाईआरएस कांग्रेस के दो, शिवसेना, डीएमके और आरएलपी के एक-एक सांसद संक्रमित हैं।
सूत्रों ने बताया कि पॉलियामेंट परिसर में 12 सितंबर को हुए RT-PCR Tests में कुल 56 लोग पॉजिटिव पाए गए, इमसें लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के अलावा आफिशियल और मीडियाकर्मी भी शामिल हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हुए कोरोना पॉजिटिव