
अभिषेक बच्चन उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या वेकेशन पर मालद्वीप गए हुए थे, जहां से अनेक तस्वीरें उनकी वायरल हुईं। इन्हें देख फैंस खासे खुश भी हुए। यहां आपको बतला दें कि 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंधे थे। अत: अभिषेक ने ऐश्वर्या की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि 'हनी और मून'। इस फोटो में ऐश्वर्या ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई नजर आई हैं और मून लाइट में बैठे होने से वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर को जहां अनेक फैंस ने लाइक किया वहीं उन्होंने शादी की सालगिरह की बधाइयां भी दीं। कुछ यूजर्स ने तो ऐश्वर्या की खूबसूरती के तारीफ के पुल भी बांधे हैं और कुछ ने टिप्पणी करते हुए यहां तक कह दियाक कि 'आपके हनी को देखकर तो चांद भी शरमा जाए।' इसके अलावा अभिषेक ने आराध्या, ऐश्वर्या और अभिषेक लिखी साइकिलों के फोटो को भी शेयर किया है। यह अलग बात है कि इन साइकिलों के साथ कोई भी नहीं है, लेकिन इससे क्या क्योंकि ऐश्वर्या ने तो फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मालद्वीप। वैसे सूत्र बता रहे हैं कि वकेशन से अभिषेक, ऐश और आराध्या मुंबई लौट आए हैं और एयरपोर्ट वाली तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। जहां तक अभिषेक के गुरुर का सवाल है तो लोग तो यही कह रहे हैं कि ऐश के अलावा उनके पास गुरुर करने को बचा क्या है। इस पर तो उन्हें अभिमान करने दो। वैसे आपको बतला दें कि अभिषेक इन दिनों गीतकार साहिर लुधियानवी की वायोपिक कर रहे हैं।