बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों जितना फिल्म कलंक को लेकर चर्चा में नहीं हैं, उससे ज्यादा अपने बॉयफ्रेंड रणवीर कपूर को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल आलिया ने खुद ही एक खुलासा करते हुए कहा है कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणवीर के साथ काम करने के लिए उन्होंने खुद ही फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी से निवेदन किया था कि रणवीर के अपोजिट उन्हें ले लें। एक साक्षात्कार के दौरान आलिया कहती देखी गई हैं कि वह और रणवीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में रणवीर के साथ काम करने के लिए उन्होंने निर्देशक से भी एप्रोच लगाई। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो एक अभिनेता के तौर पर रणबीर को बहुत पसंद करती हैं। आलिया कहती हैं कि जब वो रणवीर को एक्टिंग करते देखती थीं तो उनका भी मन होता था उनके साथ काम करने का। इस बयान के साथ ही आलिया ने फिल्म ब्रह्महास्त्र के संबंध में भी बातें कहीं और बतलाया कि फिल्म ब्रह्मास्त्र को बनाने का विचार निर्देशक अयान मुखर्जी का काफी पुराना आइडिया था। फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के समय से वो ब्रह्मास्त्र बनाने के बारे में सोच रहे थे। बकौल आलिया, 'उसी दौरान मैंने अयान को बोला था कि मुझे रणबीर के अपोजिट ले लें।' इसके साथ ही आलिया ने सारी हदें पार करते हुए रणवीर की खूब तारीफों के पुल बांधे। आलिया कहती हैं कि शूटिंग के दौरान रणवीर काफी एक्टिव रहते हैं, हर सीन करते हुए वो उत्साहित रहते हैं। वैसे आपको बतला दें कि आलिया सिर्फ रणवीर कपूर की ही नहीं बल्कि गली बॉय रणवीर सिंह और कलंक अभिनेता वरुण धवन की भी तारीफ करती हैं।
एंटरटेनमेंट
ब्रह्मास्त्र पाने के लिए आलिया ने तोड़ी थीं सारी हदें