YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 आईपीएल को पिछले 12 सीजन में दो दर्जन खिलाड़ियों को मिली ऑरेंज और पर्पल कैप 

 आईपीएल को पिछले 12 सीजन में दो दर्जन खिलाड़ियों को मिली ऑरेंज और पर्पल कैप 

नई दिल्‍ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के आगाज में महज सिर्फ 5 दिन शेष है। सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि इस बार कोरोना का असर आईपीएल पर साफ साफ नजर आने वाला है। इस महामारी के कारण ही आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। वहीं आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब स्‍टेडियम में एक भी दर्शक नहीं होंगे। सभी मैच बायो बबल में आयोजित होंगे। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक आईपीएल में इस बार काफी कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है। मैदान के अंदर और बाहर सब कुछ नया सा नजर आने वाला है। लीग में अगर कुछ पुराना रहेगा तो वो है टीम में जीत हासिल करने की ललक और खिलाड़ियों में ऑरेंज कैप और पर्पल कैंप हासिल करने का मुकाबला। हर सीजन सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले को पर्पल कैप दी जाती है। इन दो के अलावा सीजन में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना जाता है। इस तरह से आईपीएल के हर सीजन तीन धुरंधर निकलकर सामने आते हैं। अब तक आईपीएल को ऐसे 36 धुरंधर मिल चुके हैं।
आईपीएल-2008 के पहले सीजन में किंग्‍स इलेवन पंजाब के शॉन मार्श ने 616 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी। वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स के सोहेल तनवीर 22 विकेट के साथ पर्पल कैप विजेता रहे थे। शेन वॉटसन मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।
साल-2009 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मैथ्‍यू हेडन 572 रनों के साथ ऑरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे। जबकि 23 विकेट के साथ डेक्‍कन चार्जर्स के आरपी सिंह के सिर पर पर्पल कैप सजी। एडम गिलक्रिस्‍ट मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।
साल-2010 में मुंबई इंडिसंस के सचिन तेंदुलकर के सिर पर ऑरेंज कैप सजी। तेंदुलकर ने आईपीएल के तीसरे सीजन में 618 रन बनाए थे। वहीं डेक्‍कन के प्रज्ञान ओझा 21 विकेट के साथ पर्पल कैप के विजेता रहे। सचिन तेंदुलकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।
साल-2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल ने 608 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की, जबकि पर्पल कैप हासिल करने वाले लसित मलिंगा ने कुल 28 विकेट लिए। क्रिस गेल मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
साल-2012: इस सीजन भी ऑरेंज कैप क्रिस गेल को ही मिली। गेल ने आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक 733 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मोर्न मॉर्केल ने 25 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की। मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुनील नरेन को मिला।
साल-2013 में ऑरेंज कैप के हकदार माइल हसी रहे, जिन्‍होंने 733 रन बनाए। हालंकि वह गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। 32 विकेट के साथ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ड्वेन ब्रावो के सिर पर्पल कैप सजी। शेन वॉटसन मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
साल-2014: कोलकाता नाइट राइडर्स के रॉबिन उथप्‍पा ने 660 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की। वहीं पर्पल कैप 23 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा को मिली। ग्‍लेन मैक्‍सवेल मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
साल-2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर को 562 रनों के लिए ऑरेंज कैप दी गई, जबकि ड्वेन ब्रावो ने 26 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की। आंद्रे रसेल मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
साल-2016 में स्‍टार खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऑरेंज कैप हासिल किया। कोहली ने 2016 के सीजन में 973 रन जड़े थे। वहीं पर्पल कैप 23 विकेट लेने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्‍वर कुमार को मिली। विराट कोहली ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।
साल-2017 में 641 रन बनाकर डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे, जबकि 26 विकेट के साथ भुवनेश्‍वर कुमार फिर से पर्पल कैप के हकदार बने। बेन स्‍टोक्‍स मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
साल-2018 सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन 735 रनों के साथ ऑरेंज कैप के विजेता रहे, जबकि 24 विकेट के साथ एंड्रयू टाइ के सिर पर्पल कैप सजी। सुनील नरेन मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे
साल-2019 में आईपीएल के पिछले सीजन डेविड वॉर्नर ने 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की, जबकि 26 विकेट के साथ इमरान ताहिर पर्पल कैप के हकदार बने। आंद्रे रसेल मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
 

Related Posts