YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

महापौर, विधायक और सांसद..? मालिनी गौड़ बना सकती है एक और हैट्रिक...! - आनन्द पुरोहित

महापौर, विधायक और सांसद..? मालिनी गौड़ बना सकती है एक और हैट्रिक...!  - आनन्द पुरोहित

 इंदौर लोकसभा के लिए सुमित्रा महाजन कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र मोदी के साथ एक और नाम जो चिंतन मनन में है बीजेपी आलाकमान के वह महापौर और विधायक मालिनी गौड़ का है, सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके वही नरेंद्र मोदी "कंडीशनल" है यदि प्रियंका गांधी वाराणसी से कांग्रेसी उम्मीदवार होती है तभी इंदौर से नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी संभावित है, तो सिर्फ एक ही नाम बचता है इंदौर की महापौर और इंदौर से ही क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ का, यदि मालिनी गौड़ इंदौर से लोकसभा प्रत्याशी हो चुनाव जीत जाती है तो उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बन जाएगा देश की वह पहली और एकमात्र ऐसी महिला राजनेता होगी जो एक ही समय में महापौर, विधायक और सांसद तीनों पदों पर आसीन होगी, ज्ञात रहे कि इसके पहले इन्दौर से ही सुमित्रा महाजन भी अपने नाम अनूठा रिकॉर्ड कर चुकी है लगातार 8 बार लोकसभा चुनाव जीत तकरीबन 30 वर्षों तक सांसद रहने का अनूठा रिकॉर्ड उनके नाम ही है, बीजेपी के पास एक और मौका है चाहे तो भुना ले चाहे तो भुला दे, वैसे भी इंदौर में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी को लेकर जिस तरह के असमंजस के दौर से गुजर रही है उसमें कोई "राइट कैंडिडेट" उन्हें नहीं सूझ रहा ऐसे में मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ भी हो सकती है "पैनल लिस्ट" में नाम भी है और जीत की संभावना भी बीजेपी हाईकमान को नजर आ रही है तो यदि वाराणसी से प्रियंका गांधी उम्मीदवार नहीं होती है फिर इंदौर से मालिनी गौड़ की संभावना भी प्रबल है स्थानीय राजनीति में जरूर उनका एक खेमा विरोधी है और वह सशक्त भी है परन्तु "उसकी चाबी अमित शाह के पास है और अमित शाह की चाबी नरेंद्र मोदी के पास" । 
नरेंद्र मोदी की तकरीबन सभी स्कीमों के बीच एकमात्र सर्व स्वच्छ भारत की स्कीम को मालिनी गौड़ ने ही मूर्त रूप दिया है बाकी तो हवा हवाई हो गई है और इसके चलते ही नरेन्द्र मोदी की स्वच्छ भारत योजना पूरे देश में सराही गई तथा नरेन्द्र मोदी की भी "स्वच्छ" इमेज में बेहतरीन रूप से इजाफा हुआ तो संभावना है और राजनीति में सभी रास्ते खुले माने जाते मतलब सभी संभावनाएं संभावित है इसलिए यदि मालिनी गौड़ का नाम फाइनल होता है तो कोई आश्चर्य नहीं होगा इंदौर मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के हाथों एक और "हैट्रिक" रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर होगा।

Related Posts