YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एलपीजी आधारित बजाज क्यूट मई के अंत तक बाजार में उतरेगी

एलपीजी आधारित बजाज क्यूट मई के अंत तक बाजार में उतरेगी

देश मशहूर दोपहिया वाहन कंपनी बजाज आटो ने देश की पहली क्‍वाड्रीसाइकल बजाज क्यूट को गुरुवार को महाराष्‍ट्र में लॉन्‍च किया। कंपनी ने इसे पेट्रोल और सीएनजी आधारित बाजार देखकर उतारा है। बजाज जल्‍द ही क्‍यूट का एलपीजी (लिक्‍विफाइड/लिक्‍विड पेट्रोलियम गैस) वेरियंट भी लाने वाला है। कंपनी ने कहा है क‍ि क्‍यूट के कई और वेरियंट लाए जाएंगे, जिनमें सबसे पहले इसका एलपीजी वेरियंट होगा। क्‍यूट का एलपीजी वेरियंट मई के अंत तक लॉन्‍च हो सकता है।
बजाज क्‍यूट के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 2.48 लाख और सीएनजी वेरियंट की कीमत 2.78 लाख रुपये है। फिलहाल यह क्‍वाड्रीसाइकल देश के 6 प्रदेशों केरल, गुजरात, राजस्‍थान, ओडिशा, उत्‍तर प्रदेश और महाराष्‍ट्र में बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। बजाज क्‍यूट का पर्सनल और कमर्शल इस्‍तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत तक यह पूरे देश में बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगी। क्‍यूट के एलपीजी वेरियंट में भी पेट्रोल और सीएनजी मॉडल में दिया गया 216 सीसी, सिंगल सिलिंडर, टि्वन स्‍पार्क वाला इंजन होगा। क्‍यूट मोनो-फ्यूल वीइकल के रूप में उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि इसे आप या तो पेट्रोल या फिर सीएनजी ऑप्शन में ही खरीद सकते हैं। दोनों फ्यूल (पेट्रोल-सीएनजी) ऑप्शन एक साथ नहीं उपलब्ध होगा। ऐसा ही एलपीजी वेरियंट के साथ भी होगा। पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 13 बीएचपी का पावर और 18.9 एमएम टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी वर्जन में यह इंजन 10 बीएचपी का पावर और 16 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। बजाज क्यूट का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पेट्रोल इंजन में 35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट में 43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इस क्‍वाड्रीसाइकल की टॉप स्‍पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

Related Posts