YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

हुंदई की वेन्यू एसयूवी से उठा पर्दा, बाजार में उतरने को तैयार

 हुंदई की वेन्यू एसयूवी से उठा पर्दा,  बाजार में उतरने को तैयार

मशहूर कार निर्माता कंपनी हुंदई ने अपनी पहली और बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी वैन्यू से गुरुवार को पर्दा उठा दिया। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी काफी जानकारी शेयर कर दी है। भारतीय बाजार में मारुति को हर सेगमेंट में टक्कर देने वाली हुंदई के पास सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति की टक्कर में कोई प्रॉडक्ट नहीं था। वेन्यू से कंपनी की यह कमी पूरी हो जाएगी। हुंदई वेन्यू सेगमेंट की अन्य एसयूवी के अलावा मारुति ब्रेजा को भी टक्कर देगी। हुंदई वेन्यू की लंबाई 3995एमएम, चौड़ाई 1770एमएम, ऊंचाई 1590एमएम और वीलबेस 2500एमएम है। मारुति ब्रेजा की लंबाई 3995एमएम, चौड़ाई 1790एमएम, ऊंचाई 1640 एमएम और वीलबेस 2500एमएम है। ये दोनों एसयूवी 4 मीटर से छोटी हैं, इसलिए इनकी लंबाई और वीलबेस बराबर ही है। ऊंचाई और चौड़ाई के मामले में मारुति ब्रेजा हुंदई की वेन्यू से आगे है।
हुंदई वेन्यू में दो पेट्रोल इंजन मिलेंगे। इसमें एक 83एचपी पावर वाला 1.2-लीटर इंजन और दूसरा 120एचपी पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो इंजन है। इसका डीजल इंजन 1.4-लीटर का है, जो 90एचपी का पावर जनरेट करता है। विटारा ब्रेजा में पेट्रोल इंजन नहीं है। ब्रेजा का डीजल इंजन 1.3-लीटर का है, जो 90एचपी पावर जनरेट करता है। वेन्यू के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा। 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इस एसयूवी में 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी होगा। ब्रेजा में 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है। मारुति ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत 7.67 लाख से 10.42 लाख रुपये के बीच है। हुंदई ने वेन्यू की कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 8 लाख से 11 लाख और डीजल मॉडल की कीमत 9 लाख से 12 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। वेन्यू 21 मई को लॉन्च होगी।

Related Posts