YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

कंगना की बहन ने हुडडा को कहा भलाबुरा -रणदीप के आलिया को सपॉर्ट करने के बाद आए निशाने पर

कंगना की बहन ने हुडडा को कहा भलाबुरा  -रणदीप के आलिया को सपॉर्ट करने के बाद आए निशाने पर

बालीवुड अभिनेता रणदीप हु्ड्डा के आलिया भटट को लगातार सपॉर्ट करने के बाद अब इस लड़ाई में कंगना की बहन रंगोली भी कूद पड़ी हैं। रंगोली ने ट्वीट करके रणदीप को काफी बुरा-भला कहा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत ने फिल्म 'गली बॉय' में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस को 'औसत' कहा था। उन्होंने कहा था कि आलिया की इस परफॉर्मेंस से तुलना उनके लिए शर्म की बात है। इसपर आलिया से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इसकी कोई वजह होगी। अगली बार वह मेहनत करेंगी। फिल्म 'हाईवे' में आलिया के को-स्टार रहे ऐक्टर रणदीप हुड्डा ने आलिया को उनके व्यवहार के लिए शाबाशी दी थी। अब कंगना की बहन रंगोली ने रणदीप हुड्डा के लिए ट्वीट किया है। रंगोली ने लिखा, 'आलिया बेबी को बचाने के लिए नेपोटिज्म गैंग की खुद की हिम्मत नहीं तो तुझको आगे किया। मुझे पता है कि तूने 'उंगली' के समय कंगना को कितना परेशान किया था। तू करण जौहर का कितना बड़ा चाटुकार है।' कंगना ने रणदीप को 'परमानेन्ट फेलिअर' बताते हुए कहा, 'कम से कम आलिया जैसे लोग अपनी चमचागिरी की वजह से। भाई तू तो परमानेंन्ट फेलिअर है।' यहां बता दें कि रणदीप ने लगातार अपनी आलोचना के बाद भी अपने काम पर ध्यान देने के लिए आलिया भट्ट की तारीफ की थी। बीते दिनों कंगना रनौत लगातार आलिया भट्ट पर हमला बोल रही थीं। हर बार आलिया ने इसका बड़ी ही विनम्रता से जवाब दिया। 

Related Posts