YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 मेसी लगातार दूसरे साल सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर बने  दूसरे स्थान पर रहे रोनाल्डो 

 मेसी लगातार दूसरे साल सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर बने  दूसरे स्थान पर रहे रोनाल्डो 

बार्सिलोना । स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की ओर से खिलने वाले दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी लगातार दूसरे वर्ष सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर बने हैं। अमेरिकी मैग्जीन फोर्ब्स की साल 2020 की ताजा सूची में मेसी 126 मिलियन डॉलर (927.5 करोड़ रुपये) के साथ शीर्ष पर है। अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने  पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजीत के नेमार सहित तमाम दिग्गज फुटबॉलरों को पीछे छोड़ते हुए लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष पर स्थान बनाया है। मेसी की 92 मिलियन डॉलर (करीब 677 करोड़ से अधिक) की कमाई वेतन से हुई है, जबकि 34 मिलियन डॉलर (250 करोड़ से अधिक) उन्हें एंडोर्समेंट से मिले हैं। इससे पहले वह साल 2019 में भी सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर बने थे। वहीं दूसरे नंबर पर ईटली के क्लब युवेंतस की ओर से खेलने वाले स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। इस फुटबॉलर ने साल 2020 में 117 मिलियन डॉलर (861 करोड़ रुपये से ज्यादा) की रकम कमाई की है। इसमें 70 मिनियन डॉलर (515.3 करोड़ रुपये) वेतन से मिले हैं जबकि 47 मिलियन डॉलर (345 करोड़ रुपये) विज्ञापन करार से है। ब्राजील के नेमार 96 मिलियन डॉलर (706 करोड़ रुपये से ज्यादा) के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उनकी 78 मिलियन डॉलर (574 करोड़ रुपये से अधिक) की कमाई सैलरी से रही, जबकि 18 मिलियन डॉलर (132 करोड़ रुपये से अधिक) विज्ञापन करार से आए। इसके अलावा फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। एम्बाप्पे ने 42 मिलियन डॉलर (309 करोड़ रुपये से अधिक) की कमाई की। इसमें 28 मिलियन डॉलर (206 करोड़ रुपये से अधिक) वेतन जबकि 14 मिलियन डॉलर (103 करोड़ रुपये से अधिक) विज्ञापन करार से आये हैं। मिस्र के स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह 37 मिलियन डॉलर 272 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं। उनके अलावा फ्रांस के पॉल पोग्बा छठे, बार्सिलोना के एंटोइनो ग्रीजमैन सातवें, रियल मैड्रिड वाले गारेथ बेल आठवें, बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवैन्डोस्की 9वें और मैनचेस्टर यूनाईटेड के डेविड डि गिया दसवें स्थान पर हैं।
 

Related Posts