हैदराबाद । हैदराबाद पुलिस ने बुधवार को तेलुगू फिल्म निर्माता जी अशोक रेड्डी को तेलुगू टेलीविजन अभिनेत्री कोंडापल्ली सरवानी के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किया। कोंडापल्ली सरवानी ने पिछले हफ्ते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सोमवार से फरार चल रहे अशोक रेड्डी को उसके दो सहयोगियों संग गिरफ्तार किया गया। फिल्म निर्माता गिरफ्तार किए जाने वाले तीसरे आरोपी हैं,इसके पहले आत्महत्या मामले में कृष्णा रेड्डी और देवराज रेड्डी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। निर्माता को जांच के लिए ओसमानिया अस्पताल ले जाया गया है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाऐगा। टेलीविजन अभिनेत्री कोंडापल्ली सरवानी ने 8 सितंबर को हैदराबाद के मधुरानगर स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह 'मनसु ममता' और 'मौनारगम' जैसे तेलुगू धारावाहिकों में अपने काम को लेकर जानी जाती थीं। पुलिस उपायुक्त (वेस्ट जोन) ए.आर श्रीनिवास ने कहा कि सरवानी 2017 में अशोक रेड्डी के संपर्क में आई थीं, जहां निर्माता ने 'प्रेमातो कार्थिक' फिल्म में उन्हें छोटा सा रोल दिया था, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई थी।
एंटरटेनमेंट टॉलीवूड
तेलुगू अभिनेत्री खुदकुशी मामले में फिल्म निर्माता अशोक रेड्डी गिरफ्तार