YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली के कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर के घरों पर फायरिंग करवा रहे गैंगेस्टर

दिल्ली के कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर के घरों पर फायरिंग करवा रहे गैंगेस्टर

नई दिल्ली । कोरोना वायरस और दिल्ली पुलिस की बढ़ती सख्ती के बीच बेशक राजधानी के अपराध ग्राफ में कमी दर्ज की गई है। लेकिन जैसे जैसे अनलॉक होना शुरू हुआ, वैसे वैसे आपराधी भी सक्रिय होने लगे। आलम यह है कि बीते तीन माह में दिल्ली के विभिन्न थानों में केवल रंगदारी के लिए फायरिंग के ही 25 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है। इन मामलों में हैरत करने वाली बात यह है रंगदारी के लिए दिल्ली में सक्रिय गैंग के अलावा अब एनसीआर में सक्रिय गैंगस्टर भी रंगदारी के लिए दिल्ली के कारोबारियों, प्रॉपर्टी डीलर और अन्य लोगों के घरों, आफिर और दुकानों पर फायरिंग करवा रहे हैं। जिससे लोगों में खौफ पैदा हो गया है। हालांकि ज्यादात्तर मामलों में पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बावजूद इसके वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। रंगदारी के खेल में जेल में बंद गैंगस्टरों के खेल का खुलासा पिछले दिनों हुई गिरफ्तारी के दौरान हुआ। द्वारका जिला पुलिस ने गत दिनों मंडोली जेल बंद मंजीत महाल के गुर्गो को फोन चलाने के लिए सिम उपलब्ध करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस मंजीत के गिरोह के चार अन्य लोग भी रंगदारी के लिए लोगों को धमकी देने के आरोप में पकड़ा था। जेल में बंद कौशल गैंग, पवन उर्फ तोतला, मंजीत महाल, नीरज बवानिया सहित ज्यादात्तर गैंगस्टर जेल में बंद है। लेकिन जेल में रहने के बाद भी सभी गैंगस्टर अपने गिरोह के जारिए बाहर जमीन पर कब्जे, हत्या, हत्या का प्रयास और अन्य वारदातों को अंजाम देने के लिए रंगदारी के जरिए पैसे जमा करने का काम करवा रहे हैं। अभी तक फरीदाबाद और गुरुग्राम में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे कौशल गैंग और पवन उर्फ तोतला गैंग अब दिल्ली में अपने पैर पसारने लगे हैं। पिछले तीन माह में दोनों ही गैंग के लोगों ने अलग अलग जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर लोगों से रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर आरोपियों ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी और उन्हें डराने के लिए ही फायरिंग की गई थी। कौशल और पवन उर्फ तोतला फिलहाल दोनों जेल में है और दोनों के गुर्गे बाहर उनके इशारे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। द्वारका, दक्षिणी, दक्षिण-पश्चिम और बाहरी दिल्ली जिला पुलिस सहित स्पेशल सेल ने बंद घरों, शोरूम और आफिसों पर फायरिंग के मामले में अलग अलग जगहों से 20 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में मंजीत महाल, कौशल गैंग, जितेन्द्र गोगी, नीरज बवानिया गैंग, पवन उर्फ तोतला गैंग के लोग शामिल है और ज्यादात्तर आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है।
 

Related Posts