YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अरबाज को छोड़ मलाइका ने नहीं किया किसी को डेट

अरबाज को छोड़ मलाइका ने नहीं किया किसी को डेट

लंबे समय से बॉलीवुड की आइटम गर्ल बनीं रहीं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर की अफवाहें अब आम हो चली हैं। यहां तक की दोनों की शादी की अफवाह भी उड़ चुकी है। इतना ही नहीं जब मलाइका और अरबाज खान का तलाक हुआ तो अर्जुन कपूर को इसका जिम्मेदार भी बताया गया। बीते दिनों दोनों मालदीव्स साथ छुट्टियां बिताने गए थे। हालांकि दोनों की एक साथ फोटो तो सामने नहीं आई थी लेकिन पहले मलाइका ने और फिर अर्जुन ने मालदीव्स की फोटो शेयर की। जिससे फैंस को ये अंदाजा लग गया कि दोनों साथ ही गए थे। आमतौर पर अपने रिश्ते को लेकर चुप रहने वाली मलाइका अरोरा ने अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। जब मलाइका अनीता श्रॉफ अदजानिया के टॉक शो पर गई थीं, तो उनसे डेटिंग पर सवाल पूछा गया था। इस पर जवाब देते हुए मलाइका ने कहा था, ‘मैं तो डेटिंग के कॉन्सेप्ट को जानती ही नहीं हूं। मुझे यह सब समझ में ही नहीं आता है।’ मलाइका ने आगे कहा था- 'मैंने अपनी जिंदगी में सबसे पहले जिस इंसान को डेट किया, उससे ही शादी की। इसके अलावा मैंने किसी को डेट नहीं किया है। बता दें मलाइका और अरबाज 1993 में 'मिस्टर कॉफी' के ऐड शूट के लिए मिले थे इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। दोनों कुछ एल्बम में भी साथ नजर आए। 5 साल डेटिंग के बाद 1998 में शादी कर ली और शादी के 20 साल बाद कपल ने 2017 में तलाक ले लिया। बात करें अरबाज की तो वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। अरबाज खान के बारे में खबर है कि वे इस समय जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।
 

Related Posts