हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश में बार्डर को खोलने के निर्णय के बाद अब जल्द ही एचआरटीसी की बसों का दूसरे राज्यों में परिचालन शुरू होने वाला है। दरअसल, सरकार इंटरस्टेट बस सर्विस शुरू करने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए एसओपी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में एचआरटीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही इंटरस्टेट बस सर्विस शुरू करेगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी को कोरोना माहमारी के दौरान काफी घाटा हुआ है और लोगों में कोरोना का खौफ बन गया है। बता दें कि हिमाचल में स्थानीय रूटों पर बसें शुरू हो चुकी हैं, लेकिन राज्य से बाहर सर्विस शुरू नहीं हुई है। इसके अलावा, सूबे में केवल तीन स्थानों के लिए नाइट बस सर्विस भी शुरू की गई है। अब दूसरे राज्यों में बसें चलाने के लिए एसओपी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर विधानसभा की कार्यवाही के बाद केबिनेट मीटिंग होगी। इस मीटिंग के दौरान भी बसों के बाहरी राज्यों में परिचालन को लेकर चर्चा की जाएगी। अग्निहोत्री ने कहा कि जो चुनाव बिना पार्टी चिन्ह के होता है, उसमें कई बार ऐसा भी होता है। उन्होंने कहा कि अभी प्रक्रिया चल रही है और यह नहीं कह सकते है कि सभी लोग चुनाव लडेंगे। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में कई बार फ्रैडली मैच भी खेला जाता है, इसलिए इन चुनावों में पार्टी ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करती है।
रीजनल नार्थ
हिमाचल से दूसरे राज्यों में एचआरटीसी बसों का परिचालन होगा शुरु