हाल ही में बालीवुड स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भटट को धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया लेकिन फोटाग्राफर्स को देखकर दोनों नजर बचाते निकल गए। आलिया और रणबीर कपूर दोनों ही स्पोर्ट्सवियर में नजर आए। दोनों स्टार्स की फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है, जिसका नाम है ब्रह्मास्त्र। हालांकि धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस दोनों किसी खास वजह से आए थे, इसका खुलासा नहीं हुआ। आलिया भट्ट और रणबीर की शादी को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द दोनों सगाई कर सकते हैं। लेकिन बीते कई इंटरव्यू में इसे आलिया ने महज अफवाह बताया है। वैसे आलिया और रणबीर के रिश्ते को परिवार की तरफ से रजामंदी पहले ही मिल चुकी है। आलिया की मां सोनी राजदान ने बीते दिनों कहा था कि अगर आलिया अपने रिश्ते में खुश है तो हम भी खुश हैं। आलिया और रणबीर दोनों इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में बिजी हैं। इस फिल्म को कई पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। आलिया की 17 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म कलंक चर्चा में है, फिल्म को ऑडियंस के मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। हालांकि आलिया और वरुण के किरदार को पसंद किया जा रहा है। आलिया की पर्सनल लाइफ पर उनकी बडी बहन पूजा भट्ट ने कहा था, जहां तक आलिया के रिलेशन की बात है तो वो उसका खुद का अधिकार है। हम उसके लिए तय करने वाले कोई नहीं हैं। हम हमेशा उसके लिए मौजूद हैं। वो खुश और सुरक्षित रहे यह सुनिश्चित करने के लिए हम उसके साथ हैं। किसी भी तरह से हम एक-दूसरे की लाइफ को फोर्स नहीं कर सकते हैं।
एंटरटेनमेंट
रणबीर और आलिया ने कर ली शादी?