YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

छपाक से एसिड अटैक पीड़िता को काफी उम्मीदें

छपाक से एसिड अटैक पीड़िता को काफी उम्मीदें

बालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बन रही है। फिल्म का पहला पोस्टर सामने आने के बाद से इसकी काफी चर्चा हो रही है। अपनी जिंदगी पर बन रही फिल्म को लेकर लक्ष्मी काफी एक्साइटेड हैं। एक इंटरव्यू के दौरान लक्ष्मी ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो बहुत खुश हैं। लक्ष्मी ने कहा, 'मैंने मैने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी पर कोई फिल्म भी बनेगी। दीपिका जैसी हीरोइन ने उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने का फैसला किया, जो उनके लिए किसी सम्मान से कम नहीं है। ये फिल्म उन महिलाओं के लिए सम्मान है, जो असाधारण परिस्थिति में भी हार न मानकर संघर्ष करती हैं।'अपने जिंदगी की के उस मनहूस घटना को याद करते हुए लक्ष्मी का कहती हैं कि ये फिल्म उस शख्स के मुंह पर तमाचा है, जिसने उनकी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की थी। यह फिल्म उस समाज के लिए भी आईना है जिसने मुझे अपराधिक नजरों से देखा। छपाक का निर्देशन राजी फेम मेघना गुलजार कर रही हैं। इस फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण प्रोडक्शन में हाथ आजमा रही हैं। बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म है। ये फिल्म अगले साल दस जनवरी को रिलीज होगी। मालूम हो कि दीपिका पादुकोण बीते कई दिनों से दिल्ली की सड़कों पर देखी जा रही हैं। खास बात यह है कि दीपिका को देखकर उनके फैंस भी धोखा खा रहे हैं। उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल में दीपिका शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म कर दिल्ली से वापस मुंबई लौट चुकी हैं। 
 

Related Posts