नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पहली बार 32 हजार के पार हो गई है। दिल्ली में शुक्रवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 4127 नए मामले सामने आए। इसके साथ कुल मामले 2,38,828 हो गए। 24 घंटों में 30 मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल 4907 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3568 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,01,671 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में शुक्रवार को समाप्त 24 घंटे में 61,037 टेस्ट हुए। शहर में संक्रमण दर 9।83 फीसदी और रिकवरी रेट- 84।44 फीसदी है। सक्रिय मरीज़ों की दर 13।5 फीसदी और कोरोना मृत्यु दर 2।05 फीसदी है। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 32,250 (अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा) है। होम आइसोलेशन में 18,701 मरीज हैं। दिल्ली में अब तक कुल 24,30,629 टेस्ट हुए हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पहली बार 32 हजार के पार