मलयाली सुंदरी प्रिया प्रकाश वारियर बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी में हैं, जिसके लिए वह पूरा होमवर्क करने में जुटी हैं। इस क्रम में उन्होंने अपने 21वें जन्मदिन से एक दिन पहले अपने पहले हिन्दी म्यूजिक वीडियो ‘पिया रे’ का यूट्यूब पर टीजर रिलीज किया। एक मिनट उन्नीस सेकेंड के टीजर में प्रिया की अदाकारी के साथ उनकी मखमली आवाज भी खूब पसंद की जा रही है। बता दें कि प्रिया की डेब्यू फिल्म श्रीदेवी बंगलो बनकर तैयार हैं, लेकिन बोनी कपूर द्वारा टाइटल पर लीगल नोटिस देने के कारण फिलहाल यह अटकी हुई है। दरअसल, बोनी फिल्म का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। श्रीदेवी बंगलो में अरबाज खान भी नजर आएंगे। अपने गाने का टीजर रिलीज करने के बाद अब प्रिया ने अपना एक अट्रैक्टिव फोटो शूट कराया है, जिसमें अपनी अदा, मासूमियत और तीखे नैन-नक्श के बूते एक बार फिर जलवा बिखेरने जा रही हैं। फैंस को उम्मीद है कि इस अभिनेत्री का बॉलीवुड करियर भी शानदार साबित होगा।
एंटरटेनमेंट टॉलीवूड
(रंगसंसार) प्रिया प्रकाश वारियर की आवाज ने जीता लोगों का दिल