पटना। सार्वजनिक जगह पर 75X42 फीट की मेगा स्क्रीन पर फिल्म देखने का अवसर सबसे पहले पटनावासियों को आज मिलने जा रहा है। ऐसी स्क्रीन जिस पर प्रसारित फिल्म को कम से कम 5 हजार लोग एक साथ खुले मैदान में देख सकेंगे। पटना स्मार्ट सिटी के पहले प्रोजेक्ट का उद्घाटन आज पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार करेंगे। कहा जा रहा है कि यह पूरे देश में सिर्फ पटना में है। पीवीसी सामग्री से बनी फुल एचडी स्क्रीन को 30 फीट की ऊंचाई पर ट्रस के माध्यम से लगाया गया है। डोल्बी डिजिटल साउंड सिस्टम से लैस इस स्क्रीन पर सूर्यास्त के बाद फिल्मों का प्रसारण संभव है। कुल 6.98 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना का निर्माण किया गया है। उद्घाटन के बाद रोस्टर तैयार कर फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, खेल आदि का प्रसारण किया जाएगा। गांधी मैदान में गेट नंबर 3 एवं 4 के पास कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से वीडियो प्रसारण का नियंत्रण किया जाएगा।
मेगा स्क्रीन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इस भवन के पहले, दूसरे और एवं तीसरे फ्लोर में सर्वर रूम, वीडियो वॉल, संबंधित उपकरण एवं ऑपरेटर वर्क-स्टेशन होगा। यहां से पुलिस अधिकारी कर्मचारी शहर के विभिन्न इलाके के साथ महत्वपूर्ण इमारत और सरकारी भवनों की निगरानी करेंगे। चार मंजिला बनने वाले इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के टॉप फ्लोर पर स्मार्ट सिटी का दफ्तर शिफ्ट किया जाएगा। 13.16 करोड़ रुपये इस परियोजना को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ही साल के अंत तक वीरचंद पटेल पथ को मॉडल रोड के रूप विकसित किया जाएगा, साथ ही 10 जनसेवा केंद्र और पटना के अदालतगंज तालाब परियोजना को भी पूरा कर लिया जाएगा।
रीजनल ईस्ट
पटना के गांधी मैदान में 5000 लोग एक साथ देख सकेंगे सिनेमा -देश के सबसे बड़े मेगा स्क्रीन का उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश कुमार