YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 कमेंट्री पैनल से हटाये जाने को लेकर बात नहीं करना चाहते मांजरेकर

 कमेंट्री पैनल से हटाये जाने को लेकर बात नहीं करना चाहते मांजरेकर

मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर अब कमेंट्री पैनल से हटाये जाने के मामले पर बात नहीं करना चाहते हैं। 
मांजरेकर को अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के कारण कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है हालांकि उन्होंने इस मामले को लेकर माफी भी मांगी थी पर उससे भी बीसीसीआई की नाराजगी कम नहीं हुई। इससे निराश मांजरेकर ने कहा कि यह बेहतर है कि मैं उस मुद्दे पर बात न करूं। साथ ही कहा कि हमारे देश में किसी खिलाड़ी की आलोचना करना एक संवेदनशील मुद्दा बन जाता है। वहीं दूसरी बात यह है कि हम अंग्रेजी भाषा को समझने में गलती कर देते हैं। अंग्रेजी में कई बार वह मतलब नहीं होता जो हमारे यहां समझा जाता है। उन्होंने इसके ही उदाहरण देते हुए कहा कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने भारतीय टीम को गधा नहीं कहा था उसका मतलब था कि भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी धीमी गति से खेलते हैं। गौरतलब है कि मांजेरकर ने विश्वकप क्रिकेट के दौरान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर सख्त टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि जडेजा टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। जिस पर खूब विवाद हुआ था और मांजरेकर को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था क्योंकि सेमीफाइनल में जडेजा ने धमाकेदार पारी खेलकर उनको करारा जवाब दिया था। सोशल मीडिया पर भी प्रशंसकों ने उन्हें जमकर फटकारा था। 
 

Related Posts